4 गिरफ्तार, बिहार के दरभंगा में रिहायशी इलाके में बने अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट में तीन जख्मी

 दरभंगा 
बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले के रिहायशी इलाके में स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में रखे गए बारूद में शुक्रवार की दोपहर जबरदस्त विस्फोट हुआ। इससे आसपास का इलाका थर्रा गया। घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ और पहुंची पुलिस।
 बिहार के दरभंगा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर मोहल्ले के रिहायशी इलाके में स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में रखे गए बारूद में शुक्रवार की दोपहर जबरदस्त विस्फोट हुआ। इससे आसपास का इलाका थर्रा गया। जिस पक्के मकान में विस्फोट हुआ वह पूरी तरह जमींदोज हो गया।

घटना में बगल में बने के चारमंजिला मकान को भी भारी क्षति पहुंची। विस्फोट के बाद बगल के कई मकानों में भी बारूद फैल गया। जिस मकान में विस्फोट हुआ वह नजीर नद्दाफ का बताया जाता है। पुलिस के मुताबिक वहां वर्षों से अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम चलता था। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विस्फोट में नजीर नद्दाफ के दो पोते व एक नतिनी जख्मी हो गए। तीनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हालांकि वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। पुलिस ने इस मामले में नजीर नद्दाफ, उसकी पत्नी और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच के लिए एसएसएल की टीम को बुलाया गया है।

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ राकेश गुप्ता व एसडीपीओ अनोज कुमार सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दंगा नियंत्रण बल को भी वहां बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल के अलावा अगल-बगल के मकानों में हुई क्षति का जायजा लिया। घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

विस्फोट इतना भयानक था कि बगल के मकान की चहारदीवारी भी ढह गई। घटना की जांच के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने एडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में एसडीओ और सदर एसडीपीओ को शामिल किया गया है। मामले में सिटी एसपी ने चार लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गृहस्वामी सहित उसके परिवार के कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

मकान में अवैध रूप से पटाखा बनाने की बात सामने आई है। मकान में रखे गए बारूद में विस्फोट हुआ है। एफएसएल की टीम बुलाई गई है। विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जाएगी। -योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी, दरभंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *