3 दिन के लिए बंद हुआ बिहार का गृह विभाग, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था एक सहायक

पटना
बिहार सरकार ने गृह विभाग को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है। एक सहायक के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है। बुधवार को जारी एक आदेस के मुताबिक, गृह विभाग का दफ्तर तीन दिन के लिए बंद रहेगा। पटेल भवन स्थित गृह विभाग के दफ्तर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सेनिटाइज करेगी। आदेश जारी होते ही काम करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों को यहां से लौटा दिया गया। अब 72 घंटे के बाद ही दफ्तर में काम शुरू होगा। कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने वाले कर्मचारी को क्वारंटाइन कर दिया है और जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा।

दूसरी तरफ बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को 130 मरीज मिलने के बाद बुधवार दोपहर तक कोविड-19 के कुल 26 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 905 हो गई है। बिहार के 38 के 38 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को कुल 26 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इसमें भागलपुर के 6, खगड़िया के 3, रोहतास के 3, गोपालगंज के 2, बेगूसराय के 3 एवं नवादा के 9 मरीज शामिल हैं। दूसरी तरफ बिहार में अबतक 382 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो होकर अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं। वहीं इस बीमारी से अबतक कुल 7 लोगों की मौत हुई है।

सातवीं मौत बुधवार को हुई। राजधानी पटना के आलमगंज थाना के माखनपुर ईदगाह की रहने वाली कैंसर पीड़ित आशा देवी की कोरोना संक्रमण के कारण एनएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले कोरोना संक्रमण से मुंगेर, वैशाली, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी निवासी एक-एक मरीज की  मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *