29अक्टूबर से 1 नवंबर बिजली लाईन के मेंटनेंस कारण इन क्षेत्रों आपूर्ति रहेगी बंद

29 अक्टूबर से 1 नवंबर बिजली लाईन के मेंटनेंस आपूर्ति रहेगी बंद

बिजली लाईन के मेंटनेंस कार्य के दौरान 29 अक्टूबर से
1 नवंबर तक 4 फीडरों में बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
छिन्दवाड़ा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली लाईनों का मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है तथा 29 अक्टूबर से एक नवंबर तक 4 फीडरों के क्षेत्र में प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी । कंपनी द्वारा बिजली आपूर्ति बंद रहने के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई है ।
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन अभियंता (शहर संभाग) ने बताया के 29 अक्टूबर को सर्रा फीडर की विद्युत लाईन से जुड़े क्षेत्र एम.पी.ई.बी. ऑफिस एकता कॉलोनी, पचमढीढाना, टाईल्स फैक्ट्री, पम्प हाउस कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, मिडिल स्कूल, महाजन लॉन, नागपुर रोड, राजा की बगिया से होटल द-करण तक कामठी मोटर्स, 30 अक्टूबर को चंदनगांव फीडर की विद्युत लाईन से जुडे क्षेत्र साबलेवाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आशीर्वाद कॉलोनी, माता मंदिर कॉलोनी, कृषि विज्ञान केन्द्र, 132 के.व्ही. कॉलोनी, जे.पी. इन होटल, नागपुर रोड, बोदरी नदी से कृष्णा मोटर्स तक, 31 अक्टूबर को खजरी फीडर की विद्युत लाईन से जुड़े क्षेत्र प्रियदर्शिनी कॉलोनी, सिध्दिविनायक कॉलोनी, सांई वाटिका, फ्रेण्ड्स कॉलोनी, आनंद नगर, डमरू टोला, खजरी रोड व आरकॉन सिटी तथा एक नवंबर को 11 के.व्ही. गांगीवाड़ा फीडर की विद्युत लाईन से जुड़े क्षेत्र परासिया रोड, भायदे कॉलोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी विहार, नोनिया करबल, माली मोहल्ला, बजरंग नगर व शंकर नगर में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *