2600 अस्पतालों को चिन्हित कर एमपी में दोहरी तैयारी

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक देश भर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही मध्यप्रदेश में आने वाले दो-तीन महीनों में 80 हजार नए मरीज सामने आ सकते हैं। इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग  मानव संसाधन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। हालांकि प्रदेश भर के सीएमएचओ ने सभी जिलों में निजी अस्पताल , नर्सिंग होम ,एलोपैथिक ,होम्योपैथिक ,आयुर्वेदिक अस्पतालों में बिस्तर , आईसीयू ,वेंटीलेटर लिस्ट तैयार कर स्वास्थ्य महकमे को भेजी है । प्रदेश भर में कोरोना के संभावित मरीजों के लिए लगभग 2600 से ज्यादा निजी अस्पताल और नर्सिंग होम को जरूरी व्यवस्था तैयार करने को कहा है। भोपाल के 439 निजी अस्पताल नर्सिंग होम को चिन्हित कर यहां 21,111 बेड विभिन्न संस्थाओं में आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा 956 आईसीयू रूम में 1944 बेड चिन्हित है । इन निजी अस्पताल नर्सिंग होम में एडल्ट पेशेंट के लिए 261 वेंटीलेटर ,11 न्यू नेटल वेंटीलेटर और 21 पीडियाट्रिक वेंटीलेटर फिलहाल चिन्हित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *