25 मौतें, कोरोना से तड़प रही महाराष्ट्र पुलिस

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इससे जंग लड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर भी यह कहर बनकर टूटा है। पुलिसकर्मी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि तीन की वायरस के चलते मौत हो गई। कोरोना के चलते महाराष्ट्र पुलिस के 25 जवानों अब तक दम तोड़ चुके हैं वहीं कुल 2,211 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, 970 पुलिसकर्मी अबतक कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में इस वक्त सबसे अधिक कोरोना मरीज महाराष्ट्र में हैं।इनमें भी पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सरकारी अफसरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। मुंबई और दिल्ली पुलिस कोरोना से सबसे अधिक पीड़ित हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 59,546 केस
महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना वायरस के कुल 59,546 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अबतक कुल 1982 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 18 हजार लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1,438 नए केस
बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में महानगर मुंबई में 1438 नये मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 35,273 हो गई है। बीएमसी ने बताया कि महानगर में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 1135 हो गई है। नगर निकाय ने बताया कि अब तक मुंबई में 9,817 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 763 मरीज ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *