22 को एकजुटता दिवस मनाने माकपा की अपील

रायपुर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोरोना वायरस से फैले विश्वव्यापी महामारी के खिलाफ लडऩे के लिए जनता का एक मांगपत्र तैयार किया है और इस वैकल्पिक मांगपत्र के साथ आम जनता से कल 22 मार्च को जन एकजुटता दिवस मनाने की अपील की है। माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने आज यह जानकारी मीडिया को दी।

एक बयान में उन्होंने कहा कि जब यह महामारी हमारे देश में तीसरे चरण को छूने जा रही है। माकपा नेता ने कहा कि पार्टी का वैकल्पिक मांगपत्र सोशल डिस्टेंसिंग पर कारगर ढंग से अमल करने, प्रत्येक नागरिक की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखने तथा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने पर बल देता है और इसके लिए सरकार से सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को राहत देने के उपाय सुझाता है, ताकि इस महामारी का मुकाबला किया जा सके। इन उपायों में सरकारी गोदामों में जमा अनाज से नागरिकों को एक माह का मुफ्त राशन वितरित करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने, मनरेगा के जरिये ग्रामीण गरीबों को बड़े पैमाने पर काम देने, कमजोर वर्ग के तबकों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एकमुश्त आर्थिक सहायता देने और खुदरा व्यापारियों और छोटे-मंझौले उद्योगों से बैंक कर्ज की वसूली को एक साल तक स्थगित करने की मांगें प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *