2014 से 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में 963 आतंकी ढेर, घुसपैठ में कमी: MHA

नई दिल्ली
आतंकवाद से जंग लड़ रहे जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 963 आतंकियों को ढेर किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने बताया है कि 2016 से 2018 के दौरान सीमापार से घुसपैठ के मामलों में भी कमी आई है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'सुरक्षाबलों के संगठित और सम्मिलित प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में 2014 से 2019 के दौरान 963 आतंकियों को ढेर किया गया है। हालांकि आतंक के खिलाफ इन अभियानों के दौरान हमारे 413 सुरक्षा कर्मियों को भी शहादत देनी पड़ी है।'

3 साल में 126 घुसपैठिए ढेर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि वर्ष 2016 से 2018 के दौरान सीमापार घुसपैठ की 398 घटनाएं हुईं और इनमें 126 घुसपैठी मारे गए। लोकसभा में निशिकांत दुबे के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेड्डी ने यह भी कहा कि घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने के दौरान इन तीन वर्षों में 27 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 49 जवान घायल हो गए।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि साल 2016 में सीमापार घुसपैठ की 1119, साल 2017 में 136 और साल 2018 में 143 घटनाएं हुईं। रेड्डी ने कहा कि घुसपैठ को विफल करने के दौरान चार घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया।

फरार आतंकी बशीर फयाज गिरफ्तार
उधर हाईकोर्ट से दोषी करार देने के बाद फरार चल रहे खूंखार आतंकी बशीर अहमद फयाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दूसरी बार सेल के हत्थे चढ़ा है। इसी टीम ने 2007 में एनकाउंटर के बाद पाकिस्तानी साथी समेत जिन तीन आतंकियों को पकड़ा था, उनमें यह आतंकी भी था। फयाज पर दिल्ली पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। डीसीपी स्पेशल सेल संजीव यादव ने बताया कि सोमवार शाम आरोपी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। उसे दिल्ली लाया जा रहा है। बशीर को जब पकड़ा गया था तो उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *