2013 चैंपियंस ट्रोफी में एमएस धोनी ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया: रविचंद्रन अश्विन

नई दिल्ली 
भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने माइंड मास्टर्स शो में मानसिक अनुकूलन और मानसिक कौशल पर अपने विचार दिए। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक क्रिकेटर का करियर उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरता है। अश्विन ने इसके अलावा अपनी मानसिक ताकत (Mental Strength) के बारे में भी बात की, जिसने उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रखने में मदद की, खासकर उस समय जब उन्हें 2011 वर्ल्ड कप या फिर 2013 चैंपियंस ट्रोफी के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा था। 

अश्विन ने साथ ही एक वाकये को याद किया जब भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया था, जिससे उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने में मदद मिली थी। ऑफ स्पिनर ने कहा, 'सचिन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, आप नेट में बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हो, आप ऐसे गेंदबाजी कर रहे हो जैसे कि मानो आप मैच में करते हो।' फिर 2013 चैंपियंस ट्रोफी के दौरान तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका काफी आत्मविश्वास बढ़ाया था। उन्होंने कहा, '2013 चैंपियंस ट्रोफी के पहले मैच में धोनी मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं शानदार गेंदबाजी कर रहा हूं, बावजूद इसके कि मुझे एक भी विकेट नहीं मिला था।' भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल के एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर ट्रोफी जीती थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *