पश्चिम बंगाल: हिंसा भड़काने के आरोप में BJP के 2 सांसदों पर केस दर्ज

हुगली

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो सासंद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा है. सांसदों पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर हुगली जिले के तेलीनिपारा गांव में हिंसा भड़काई है.

सांसदों के खिलाफ चांदनगर पुलिस कमिश्नरेट में मामला दर्ज किया गया है. दोनों सांसदों को एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि इस मामले में सांसद को 22 मई को पेश होना होगा. 12 बजे उनसे हिंसा मामले में पूछताछ की जाएगी. यह नोटिस इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस सौरव बंधोपाध्याय की ओर जारी किया गया है.

दरअसल तेलीनिपारा गांव में दो समुदाय एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. बीते सप्ताह तेलीनिपारा गांव में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय को तंज भरे लहजे में कोरोना कहकर संबोधित किया था. इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई थी. इस दौरान बम फेंके जाने की खबर सामने आई थी.

दो पक्षों में हुई थी हिंसक झड़प

समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेलीनिपारा और इसके आस-पास के चंदननगर और श्रीरामपुर इलाकों में बम फेंके गए और दुकानों में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया. घटना के संबंध में कम से कम 129 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

हिंसा प्रभावित इलाके में लगी थी धारा 144

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह कहा था कि झड़पों में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस झड़प के बाद हुगली जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लगानी पड़ गई थी. फिलहाल इलाके में मामला शांत है. अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई थीं.

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

पुलिस का कहना है कि मंगलवार से ही इलाके में झड़प की कोई खबर सामने नहीं आई है. स्थिति नियंत्रण में है. अब इंटरनेट सेवाएं भी चालू कर दी गई हैं. लॉकडाउन के प्रोटोकॉल के भीतर ही शुक्रवार को जुमे की नमाज भी पढ़ी गई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा गया. पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद हिंसा प्रभावित इलाके में सख्ती जारी रहेगी. कुछ इलाकों में अब भी इंटरनेट सेवाएं रोकी गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *