2.5 करोड़ कैश हुआ था चोरी, 2 साल बाद लोकायुक्त छापा

ग्वालियर
विशेष पुलिस स्थापना (लोकायुक्त) ने आज तड़के यहां लैंड रिकॉर्ड में कार्यरत एक बाबू व उसके साले के तीन ठिकानों पर छापा मारते हुए करोड़ों की अनुपात हीन संपत्ति का पता लगाया है। आरोपी बाबू ने बेजा तरीकों से यह सम्पत्ति अर्जित की है सो उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया है कि लैंंड रिकॉर्ड में कार्यरत बाबू संजय भागवानी व उसके साले गौरव सचदेवा के यहां द्वारिकापुरी व गांधी नगर स्थित ठिकानों पर आज तड़के 6 बजे लोकायुक्त की तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापामार कार्रवाई की। छापे में करोड़ों की बेजा व अनुपातहीन सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। दरअसल मामला 2016 में संजय भागवानी के घर हुई चोरी की वारदात से खुला। संजय भागवानी तब गांधी नगर के अपने आवास में रहता था। 2016 में उसके यहां चोरी हुई जिसमें लगभग ढाई करोड़ की रकम चोरी जाना बताया गया। इस वारदात के बाद से लोकायुक्त के कान खड़े हो गए। लोकायुक्त के अफसरों की कोशिश थी कि आखिर इतनी मोटी रकम संजय के पास कहां से आई।

चोरी गई रकम का स्रोत नहीं बता सके थे
उधर संजय भी इस रकम की आमद व स्रोत को जस्टीफाई नहीं कर पाया। तमाम पड़ताल के बीच पता चला कि यह रकम भ्रष्टाचार से अर्जित की गई है। लोकायुक्त ने कोर्ट से सर्च वारंट लिया और आज संजय के द्वारिकापुरी व गांधीनगर के आवासों पर छापा मार दिया। इनमें एक आवास संजय के साले गौरव सचदेवा का है। खबर लिखे जाने तक छापे की कार्रवाई जारी थी।  इसके बाद पुलिस को शक हुआ और मामला लोकायुक्त पुलिस तक पहुंच गया। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में लगातार संजय भागवानी को वॉच कर रही थी।

बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति
लोकायुक्त की इस रेड में प्रारंभिक स्तर पर ही करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। आरोपी के दोनों मकान ही करोड़ों की कीमत के हैं। वहीं उसके साले का मकान भी खासी कीमत रखता है। छापे में कई जमीनों व दस्तावेज, नक्शे, सोने-चांदी के जेवर, बैंकों की पासबुकें, बैंक लॉकर आदि का पता चला है।

साले को भी बनाया आरोपी
हमने लैंडरिकार्ड के बाबू संजय भागवानी के तीन ठिकानों पर रेड की है।  उसके साले गौरव सचदेवा को भी मुल्जिम बनाया है। यह मामला 2016 में आरोपी के यहां हुई बड़ी रकम की चोरी के बाद सामने आया है। यह करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने का मामला है। जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

संजीव कुमार सिन्हा,  एसपी, लोकायुक्त, ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *