1MDB निधि घोटाला मामले में रजाक के खिलाफ सुनवाई इसी सप्ताह

कुआलालंपुर
मलेशिया की धन निधि 1एमडीबी से 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर की चोरी के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ सुनवाई इसी सप्ताह से शुरू होने वाली है।

रजाक और उनके सहयोगियों पर निधि से 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर चुराने का आरोप है। यह घोटाला बहुत बड़ा था और इसकी जड़े स्विट्जरलैंड से लेकर सिसेल्स तक फैली हैं। इसी घोटाले ने मलेशिया की सत्ता पर लंबे समय से काबिज रजाक और उनकी पार्टी को सरकार से बाहर कर दिया।

आरोप है कि करदाताओं के धन से 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर कीमत का सुपर-याच, महंगी अचल संपत्तियां और मोनेट तथा वान गोह की पेंटिग खरीदी गई।

इस घोटाले में कई अभिनेताओं/अभिनेत्रियों का भी नाम आया था क्योंकि कथित घोटाले के आरोपी मास्टरमाइंड लियोनार्दो डि’कैप्रियो तथा पैरिस हिल्टन के साथ पार्टी करते नजर आए।

वहीं मलेशिया की नई सरकार का आरोप है कि वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन साक्स ने 1एमडीबी के लिए काम करने के दौरान अरबों की चोरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *