18 वर्ष की आदिवासी महिला दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ एवं वोटिंग मशीन के माध्यम से प्रशिक्षण 

दतिया
लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आम मतदाता एवं दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु जनपद पंचायत सेंवढा के ग्राम पंचायत धीरपुरा में धनंजय मिश्रा, उप संचालक सामाजिक न्यामय एवं नोडल अधिकारी (PWDs) दिव्यांग  लोकसभा निर्वाचन 2019 एवं श्री संजय सिंह कुशबाह प्रभारी एसडीओ आरईएस ने ग्राम पंचायत में जाकर दिव्यांगजनों के सुगम मतदान एवं आम मतदाताओं को जागरूकत करने हेतु ग्राम पंचायत के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-2 दिव्यांग इमरती बाई एवं आम मतदाताओं को वोटिंग मशीन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया एवं निर्वाचन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली एवं शत प्रतिशत दिव्यांग एवं आम मतदाता के मतदान हेतु संबंधितों को मतदान केन्द्र  पर आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। 

साथ ही जिला स्तारीय गतिविधियों के अंतर्गत आदिवासी ग्राम प्रकाश नगर दतिया पर नये मतदाता 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके आदिवासी महिलाओं एवं दिव्यांगजनों ने अपना पहला वोट लोकसभा निर्वाचन में देने का बडे उत्साह के साथ संकल्प लिया। साथ ही ग्राम प्रकाशनगर के दिव्यांगजनों ने लोकतंत्र के सबसे बडे त्यौहार (लोकसभा निर्वाचन 2019) में शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के शासकीय कलापथक दल ने अपनी नुक्कड सभा कर मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में संजय रावत, विनोद मिश्रा आदि ने अपने-2 उदबोधन द्वारा दिव्यांगजनों एवं आम विशेषकर महिला मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने पर वातावरण निर्मित किया। इस अवसर पर दिव्यांग जसबंत आदिवासी एवं अन्य मतदाताओं ने एक साथ मतदान करने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *