16 मवेशियों को नागपुर ले जाते तीन गिरफ्तार

राजनांदगांव
भिलाई से 16 नग मवेशी को लेकर नागपुर जा रहे ट्रक चालक समेत तीन आरोपियों को राजनांदगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। उक्त ट्रक चालक ने पुलिस को आते देख गाड़ी में तेज गति से चलते हुए एक कार को कुचलने का भी प्रयास किया।  

मुखबीर से दुर्ग से नागपुर की ओर अवैध रूप से जानवरों को ट्रकों में भरकर कत्लखाना ले जाने की सूचना मिलते ही एसपी बीएस ध्रुव के निर्देशन में एएसपी यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एसएस शर्मा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी सोमनी, निरीक्षक सुषमा सिंह एवं तकनीकी शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक भोलासिंह राजपूत के नेतृत्व में मध्य रात्रि ट्रक क्रमांक सीजी-04-जेए-7737 में मवेशी भरे को इंदावानी चौक राजस्थानी ढ़ाबा के पास बेरीकेट लगाकर घेराबंदी की। उक्त ट्रक को रोककर चेक करने पर ट्रक में बिना हवा, पानी 16 नग मवेशी भरा हुआ मिला। ट्रक चालक को नाम-पता पूछने पर अपना नाम राजू पाल 35 वर्ष नागपुर व कंडेक्टर नसीम कुरैशी उर्फ कालू 30 साल उत्तरप्रदेश तथा कंडेक्टर वसीम कुरैशी 28 साल उत्तरप्रदेश का रहना बताया।

उक्त मवेशियों के संबंध में पूछने पर मोनू कुरैशी कुरूद भिलाई वाले से खरीदकर गुड्डु करैशी के पास कलमना मंडी नागपुर कत्लखाना ले जाना बताया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से उक्त ट्रक एवं उसमें भरे 12 नग गाय, 3 नग भैसा एवं 1 नग पड़वा को जब्त कर थाना सोमनी में अपराध क्र. 234/19 धारा 11 घ पशुक्रूरता अधि., पशु परि. अधि. धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त शुदा मवेशियों को सुरक्षार्थ गौशाला में रखा गया है।

उक्त ट्रक को पकडऩे के लिए किए गए घेराबंदी के दौरान चालक राजू पाल द्वारा दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही इडिंगो कार क्रमांक सीजी-07-6236 में बैठे चालक रितेश यादव निवासी दल्लीराजहरा की हत्या करने की नियत से जानबूझ कर उक्त ट्रक को रिवर्स गेयर में धकेलते क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे चालक रितेश यादव यदि कार से कूदकर नहीं भागता तो उसकी मृत्यु होना निश्चित था। इस पर प्रार्थी रितेश यादव की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालक राजू पाल निवासी नागपुर के विरूद्ध पृथक से थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 235/19 धारा 307 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त दोनों प्रकरणों में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *