16वीं सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप: महिला युगल में यूपी का खिताब पक्का

लखनऊ
नमिता सेठ और मरियम खान ने मेजबान उत्तर प्रदेश की चुनौती को बुलंद रखते हुए 16वीं सीनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में महिला युगल के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को गुजरात की विप्रा और हनी को चार सेट तक खिंचे मुकाबले में 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जोड़ी का खिताब के लिए यूपी की सामिया रिजवी और तनीषा प्रांजल से मुकाबला होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश की आदिया तिवारी एवं रिया को 3-2 से शिकस्त दी।  केडी सिंह बाबू स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर आयोजित चैंपियनशिप में इससे पहले हुए महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में यूपी की नमिता और मरियम ने ओडिशा की करिज्मा एवं अनम को 3-0 से, गुजरात की हनी एवं विप्रा ने यूपी की रीत परिहार व प्रज्ञा तिवारी को 3-2 से, यूपी की सामिया रिजवी एवं तनीषा प्रांजल ने दिल्ली की कल्याणी सिंह एवं गौरी को 3-0 से और मध्य प्रदेश की आदिया तिवारी एवं रिया ने यूपी की सिमरन व आयुषी को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। 

पुरूष डबल्स के दूसरे दौर में यूपी के कमलेश शुक्ला और आदर्श ने हरियाणा के अमित और रोहित को 3-2 से मात दी। यूपी के अतुलश्री पटेल एवं नवनीत सेठ ने ओडिशा के अजित एवं लक्ष्मण को 3-0 से, यूपी के देवाशीष एवं सनीश मणि मिश्रा ने हरियाणा के गौतम ठकरान एवं विकास विश्नोई को 3-0 से, मध्य प्रदेश के जय मीना एवं यज्ञेश ने यूपी के देवांश एवं संस्कार को 3-2 से, छत्तीसगढ़ के नीलव हिमांशु ने यूपी के विवेक एवं अमन को 3-0 से और यूपी के श्रेयांश व गौतम ने मध्य प्रदेश के राजवीर नागर और आदित्य दुबे को 3-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *