15 अगस्त से पहले फिर तेज मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की दिल्ली में तलाश

 
नई दिल्ली 

हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त से ठीक पहले दिल्ली पुलिस को कुछ मोस्ट वॉन्टेड खूंखार आतंकवादियों की सरगर्मी से तलाश है। दिल्ली में जगह-जगह मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तस्वीर, नाम, पहचान और पते के साथ पोस्टर चिपके हुए हैं। इनमें इंडियन मुजाहिदीन के फाउंडर भटकल बंधुओं का फोटो भी है। साथ ही, शाबंद्री मोहम्मद इकबाल, आमिर रजा खान, रियाज भटकल मुख्य तौर पर हैं। वहीं, बब्बर खालसा इंटरनैशनल के साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स और खालिस्तान कमांडो फोर्स के आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। 
 खास मौकों पर दिल्ली आने की आशंका 
अब चाहे 15 अगस्त हो या 26 जनवरी, होली, दिवाली, न्यू ईयर जैसे खास मौकों पर ही हर बार दिल्ली पुलिस इन आतंकवादियों को दिल्ली में तलाश करती है। हालांकि इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ ही खुद दिल्ली पुलिस को भी बखूबी पता है कि इंडियन मुजाहिदीन के भटकल बंधु पाकिस्तान की सरपरस्ती में हैं। फिर भी पुलिस को आशंका है कि ये आतंकी पाकिस्तान का सुरक्षित ठिकाना छोड़कर ऐसे खास मौकों पर दिल्ली चले आए हों। लिहाजा पुलिस ने पब्लिक मूवमेंट वाली सभी महत्वपूर्ण जगहों पर जगह-जगह पोस्टर चिपकवा दिए हैं। फिर से दिल्ली में इन आतंकियों की नए सिरे से खोज है। 

पुलिस की पब्लिक से अपील है कि इन चेहरों को गौर से देख लें। प्रोत्साहन के लिए इन पोस्टरों पर पब्लिक को इनाम की घोषणा के साथ साथ नाम और पहचान गुप्त रखने का भी पूरा भरोसा दिया है। ऐसी आशंका है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों की शह पर खालिस्तानी भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं।

AFRS से लैस सीसीटीवी कैमरों की निगरानी 
15 अगस्त की सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार लाल किला परिसर में AFRS यानी (ऑटोमेटेड फेशियल रेकग्निशन सिस्टम) से लैस कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत है कि इसमें तमाम ऐसे लोगों के डेटा और फोटोग्राफ अपलोड हैं, जिनसे सुरक्षा का खतरा है। डेटा में मौजूद किसी भी संदिग्ध को देखते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट कर देंगे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उन चेहरों को कंट्रोल रूम में देखते ही नजदीकी सुरक्षाकर्मियों का अलर्ट करेंगे। लाल किले पर भव्य आयोजन के दौरान दिल्ली में नो फ्लाई जोन रहेगा। पतंग उड़ाने पर रोक है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *