13MP के कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A

चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया है। शाओमी ने अपने ऑफिशल Weibo अकाउंट पर Redmi 7A की लॉन्चिंग को लेकर एक पोस्ट किया है। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। Redmi 7A, पिछले साल लॉन्च किए गए Redmi 6A की अगली रेंज है। शाओमी ने Redmi 6A को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। Redmi 7A टॉल आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से पावर्ड रियर कैमरे के साथ आया है।

Redmi 7A के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
Redmi 7A स्मार्टफोन में स्प्लैश-रेजिस्टेंस के लिए P2i नैनो-कोटिंग के साथ पॉलीकॉर्बोनेट चेसिस दी गई है। शाओमी ने सिम कार्ड ट्रे, माइक्रोUSB पोर्ट और ऑडियो जैक को रबर स्लीव्स से प्रोटेक्ट किया है, ऐसे में इनमें पानी आसानी से नहीं जा सकता है। इस स्मार्टफोन का वजन 150 ग्राम है। स्मार्टफोन में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। आउटडोर यूजेज के लिए फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट है। इसके अलावा, इसमें आई प्रोटेक्शन मोड भी दिया गया है। फोन में 1.95GHz स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। हालांकि, शाओमी ने इस फोन के रैम और इंटनरल स्टोरेज ऑप्शंस का खुलासा नहीं किया है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट दिया गया है।

फोन में है 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
Redmi 7A स्मार्टफोन में Android 9 Pie ऑपेरिटंग सिस्टम को MIUI 10 स्किन के साथ कस्टमाइज्ड किया गया है। इस स्मार्टफोन में बड़ा वॉल्यूम कंट्रोलर, मैग्नीफाइंग ग्लास, बड़े फॉन्ट ऑप्शन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें PDAF फास्ट फोकस, AI ब्यूटी और AI बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। अगर कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो Redmi 7A में ड्यूल-सिम सपॉर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं।

हालांकि, Redmi 7A में फिंगरप्रिंट स्कैनर सपॉर्ट नहीं दिया गया है। कंपनी ने Redmi 7A की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा 28 मई को करेगी, जब वह Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *