121 साल पहले आज ही लगा था टेस्ट क्रिकेट में पहला छक्का

नई दिल्ली 
वनडे और टी20 के इस दौर में मैच में छक्के लगना कोई बड़ी बात नहीं है। हर मैच में कई छक्के लगते हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही होता है। लेकिन आज ही के दिन 14 जनवरी को 1898 में टेस्ट क्रिकेट में पहला छक्का लगा था। टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 1877 में (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच) खेला गया था और 21 साल बाद (1898 में) टेस्ट क्रिकेट में पहली बार किसी बल्लेबाज ने छक्का जड़ने की उपलब्धि अपने नाम की थी। 

1898 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच हुआ था मैच 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐडिलेड ओवल पर खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम के जो डार्लिंग ने यह कारनामा किया था। डार्लिंग की शानदार 178 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 573 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 26 चौके और तीन छक्के लगाए थे। 

मैदान के बाहर शॉट मारने पर मिलता था छक्का
क्रिकेट में उस समय छक्का लगाना कोई आसान काम नहीं था। उस दौर में छक्का लगाने के लिए गेंद को मैदान के बाहर मारना पड़ता था। डार्लिंग ने ऐसा तीन बार किया। उस समय बिना टप्पा खाए गेंद को बाउंड्री के पार भेजने पर पांच रन मिलते थे। 

ऑस्ट्रेलिया ने पारी से जीता था मैच
ऑस्ट्रेलिया के 573 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 278 और दूसरी पारी में 282 पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और 13 रनों से जीता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *