12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग

नई दिल्ली
 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग जारी है.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है और पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर बीजेपी और टीएमसी के बीच हल्की झड़प देखने को मिली है. यहां टीएमसी के समर्थकों ने बीजेपी उम्मीदवार देबश्री चौधरी को धमकाने की कोशिश की. टीएमसी का आरोप है कि महिला आरक्षित पोलिंग बूथ पर बीजेपी ने एक पुरुष को पोलिंग एजेंट बनाया है और इसे लेकर टीएमसी समर्थक बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ बूथ के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं.
पूर्णिया और आगरा में वोटिंगबिहार के पूर्णिया में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है लेकिन मतदाताओं को बूथ को बाहर काफी इंतजार करना पड़ रहा है. यह सीट 2014 में जेडीयू ने जीती थी और इस बार यहां महागठबंधन कड़ी टक्कर देने को तैयार है. आगरा के साकेत इंटर कॉलेज बूथ पर बीजेपी के एसपी सिंह बघेल वोट डालने पहुंचे हैं और इस बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है. पिछले चुनाव में आगरा से बीजेपी को 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत मिली थी. यहां की जनता रामशंकर कठेरिया की जगह एसपी सिंह बघेल को बीजेपी की ओर से उतारने पर उत्साहित है.
विकास बीजेपी का मुख्य मुद्दा
 श्रीकांत शर्मायूपी सरकार के मंत्री और मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार की उपलब्धियों पर यह चुनाव हो रहा है और मोदी सरकार फिर से एक बार चुनकर आ रही है. शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई, महंगाई को रोक कर रखा है. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, मकान, किसान सम्मान निधि जैसी सुविधाएं सरकार ने आम लोगों को मुहैया कराई हैं. शर्मा ने कहा कि हमारी पहचान विकास की है और वही हमारी मुख्य मुद्दा है. श्रीकांत शर्मा ने बैन हटने के तुरंत बाद किए मायावती को ट्वीट को शर्मनाक बताते हुए कहा कि किसी भी नेता को चुनाव आयोग पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए. 
कठुआ के वोटरों में उत्साह
कठुआ जिले में लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कर्मियों के 709 दलों को जीपीएस से लैस वाहनों में तैनान किया गया है. कठुआ, ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. कठुआ जिले में कुल 709 मतदान केंद्र हैं, इसमें 15 की पहचान अति संवेदनशील, 300 की संवेदनशील और 394 सामान्य केंद्र के रूप में की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *