10वीं पास के लिए रेलवे समेत इन विभागों में हजारों वैकेंसी, जानें डिटेल्स

 
नई दिल्ली 

Railway Recruitment 2020: रेलवे कोलकाता में ट्रेड अप्रेंटिस के तहत 2792 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. जिसमें फिटर, वेल्डर, मेकेनिक, लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन समेत कई पदों पर नियुक्ति होनी है. अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. इन पदों पर 10वीं और ITI के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
SSC, HSSC Jobs 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सुपरवाइजर, कारपेंटर, ऑटो डीजल मैकेनिक, जूनियर मैकेनिक, सेक्शन ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च है. वहीं कई पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो अलग-अलग पदों पर अलग-अलग उम्र निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

 जस्थान में पुलिस विभाग में वैकेंसी, 8वीं पास भी करें अप्लाई

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस ने होमगार्ड के पोस्ट पर बंपर भर्ती निकाली हैं. इसके 8वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन की आखिरी तारीख 6 मई, 2020 तय की गई है. इन पदों पर वैकेंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
 

BTSC विभिन्न पदों पर बिना एग्जाम के नौकरी का मौका

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC Recruitment 2020) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट समेत कुल 303 पदों पर भर्ती के वैकेंसी निकली हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 है. बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि मैरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होगी. योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के अंकों के साथ-साथ अनुभव के आधार पर किया जाएगा.  

दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी यानी डीडीए ने 629 पदों पर भर्त‍ियां निकाली हैं. डीडीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक डीडीए में इन पदों पर 23 मार्च, 2020 से 22 अप्रैल तक डीडीए तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएट होनी चाहिए. फीस की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *