1 जुलाई से मेट्रो चलाने पर विचार, ममता बनर्जी ने लॉकडाउन में ढील की घोषणा की

 नई दिल्ली 
कोरोना वायरस केसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसमें ढील की घोषणा की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि है कि सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक ढील दी जाएगी और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार 1 जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करना चाहती है। 

ममता बनर्जी ने कहा, ''मेट्रो अथॉरिटीज के साथ हम 1 जुलाई से मेट्रो सेवा शुरू करने पर चर्चा कर रहे हैं। सीट क्षमता के बराबर ही यात्रियों को अनुमति दी जाएगी।'' पश्चिम बंगाल में अब तक 15 हजार 648 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 606 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 10 हजार 190 मरीज ठीक हो चुके हैं तो 4852 एक्टिव केस हैं।

इससे पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया था। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था। सर्वदलीय बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए।

इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हायर सेकेंडरी एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। 2, 6 और 8 जुलाई को परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन अभी इन्हें रद्द कर दिया गया है, नई तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *