₹38 हजार सस्ता मिल रहा मोटोरोला RAZR

नई दिल्ली
मोटोरोला अपने फोल्डेबल फोन Moto RAZR पर लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर दे रही है। ऑफर के तहत इस फोन को करीब 38 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। अमेरिका में इस फोन की कीमत 1499 डॉलर (करीब 1,14,000 रुपये) है और ऑफर के तहत इसे 999 डॉलर (करीब 76,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यानी यूएस में इस फोन को एक-तिहाई कीमत पर खरीदा जा सकता है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ 21 जून तक ही सीमित है।

इसका सीधा मतलब है कि कंपनी फोन पर 500 डॉलर (करीब 38 हजार रुपये) की छूट दे रही है। कंपनी ने बताया कि ऑफर 21 जून की रात्री 11:59 या स्टॉक खत्म होने तक सीमित है। बता दें कि यह वर्टिकली फोल्ड होने वाले दुनिया के दो फोल्डेबल फोन्स में से एक है। दूसरे फोन सैमसंग का गैलेक्सी Z Flip है।

फोन में दो डिस्प्ले
Motorola Razr में दो डिस्प्ले मिलते हैं। डिस्प्ले पैनल को पूरी तरह फोल्ड कर आधा किया जा सकता है। बड़ा डिस्प्ले 6.2 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 2142 x 876 पिक्सल रेजॉलूशन वाला है। वहीं, छोटा डिस्प्ले 2.7 इंच वाला है जिसका रेजॉलूशन 600 x 800 पिक्सल है। सेकंडरी डिस्प्ले का इस्तेमाल सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने और म्यूजिक कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट के लिए किया जा सकता है।

ऐसा है इसका कैमरा
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। फोन फोल्ड हो जाने पर इस कैमरे को सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर, eSim और 2510mAh की बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *