होशंगाबाद में रेत माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 125 से अधिक डंपर जब्त

होशंगाबाद
मध्य प्रदेश में अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफियाओं में अफसरों का खौफ खत्म होता नहीं दिख रहा। मंगलवार को होशंगाबाद ज़िले में प्रशासन ने खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक अमले ने ज़िला मुख्यालय से 12 किमी दूर चल रहे अवैध खनन पर अचानक दबिश दी। मौके से 125 से अधिक डंपर और ट्रक जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है इस जगह पहली बार पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई की गई है।

दरअसल, तवा नदी के किनारे चल रहे रेत के इस अवैध खदान पर मंगलवार शाम लगभग 4 बजे प्रशासन, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारा। टीम में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, एसडीएम आरएस बघेल, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया आदि शामिल थे। इस बड़ी कार्रवाई में 125 से अधिक डंपर और ट्रक जब्त किए गए हैं। तवा नदी के किनारे होरियापीपर, पानबर्री, पवारखेडा में यह कार्रवाई हुई है। टीम को देख वाहन चालक और खदान के कर्मचारी भाग निकले। लेकिन पुलिस और प्रशासनिक टीम को बड़ी संख्या में बिना नंबर के वाहन जब्त करने में कामयाबी मिली है। इनमें से कई वाहनों पर गलत नंबर  की प्लेट लगी है। बताया जा रहा है कि रेत माफिया ने यहां अवैध खदान बना रखी थी। यह जिले में की गई अब तक की  सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस वाहन मालिकों, उत्खनन व परिवहन कराने वालों का पता लगा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *