हॉस्टल पहुंचकर गर्ल्स से बोले शिवराज-मम्मी से कह दो चिंता ना करें, मामा तो हैं यहां…

भोपाल
मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेके रोड (JK Road )स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रह रही लड़कियों को सोमवार को प्लेजेंट सरप्राइज मिला. लॉकडाउन (lockdown) के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान अचानक उनके हॉस्टल पहुंच गए. वो यहां रह रही लड़कियों से उनके हाल पूछने आए थे. जबकि मामा की बात सुनकर भांजियां  भी खुश हो गयींं.

आपको बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल में वॉर्डन और कुछ लड़कियां अभी हैं, जो लॉकडाउन के कारण अपने घर नहीं जा पायी हैं. शिवराज ने उन लड़कियों से बात की. उनसे कहा हिम्मत से रहो बेटी, यहां मामा हैं. हम बेटियों से मिलने आए हैं ताकि बेटियां परेशान ना हों. हर परिस्थिति में हम आपके साथ हैं. खुश रहो. शिवराज ने लड़कियों को हिम्मत दिलायी कि बस थोड़े दिन की बात हैं. फिर हम कोरोना के खिलाफ जारी ये जंग जीत जाएंगे.

शिवराज से किसी लड़की ने कहा, 'लॉकडाउन के कारण हम लोग यहीं फंसे रह गए हैं. मम्मी चिंता कर रही हैं. इस पर उन्‍होंने तपाक से बोला-घर पर फोन करके बता दीजिए कि चिंता की बात नहीं है. मम्मी चिंता क्यों कर रही है, कह दो मामा तो हैं. उन्होंने हॉस्टल गर्ल्स से कहा- हम लोग संपर्क में रहेंगे. शिवराज ने ये अपील भी की वो फोन पर अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों से कहें कि सब लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.

मामा ने भांजियों को समझाया कि हमें लगता है थोड़े दिन में हम जीत जाएंगे. बाकी देशों की तुलना में भारत में तेज़ी से कदम उठाए इसलिए हमने इसे काफी हद तक स्प्रेड होने से रोक लिया है. इसके अलावाा मुख्यमंत्री ने हॉस्टल वॉर्डन से खान-पान की व्यवस्था पूछी. लड़कियों से पूछा कोई और दिक्कत तो नहीं है.

मुख्यमंत्री के यूं अचानक पहुंचने से हॉस्टल में रह रहीं बेटियों के लिए ये प्लेजेंट सरप्राइज था. लड़कियों ने शिवराज सिंह को धन्यवाद दिया और बोलीं आपके आने से आशा की किरण जागती है. मम्मी चिंता कर रही हैं, लेकिन आपके आने से अब हमें कोई चिंता नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *