हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता और जम्मू के लिए हवाई सेवा से जुड़ा ग्वालियर

ग्वालियर 
ग्वालियर से अब हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू और बेंगलुरु के लिए भी एयर कनेक्टिविटी हुई शुरू हो गई ग्वालियर के सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को चेंबर सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सुविधा को दीप प्रज्वलित कर लांच किया। इस अवसर पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के सीएमडी श्री अजय सिंह व महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर विशेष तौर पर उपस्थित थे।

भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत ग्वालियर को यह सुविधा मिली है। इसके साथ ही आने वाले समय में ग्वालियर से भोपाल के लिए उड़ान सेवा भी जल्दी ही शुरू हो जाएगी। इसके लिए फ्लाइट का टाइम शेड्यूल एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिल गया है। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों के बाद यह एयर कनेक्टिविटी ग्वालियर से हैदराबाद, बेंगलुरु,कोलकाता और जम्मू के लिए  मिल सकी है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  कहा कि ग्वालियर से हैदराबाद, जम्मू,कोलकाता और बेंगलुरु के लिए शुरू की गई इस उड़ान से इस अंचल के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।उन्होंने बताया कि ट्रेन से जम्मू जाने के लिए 24 घंटे का समय लगता है।लेकिन विमान सेवा शुरू हो जाने से वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्त दूसरे दिन ही वापस ग्वालियर लौट सकते हैं। इसी तरह ग्वालियर के बहुत से बच्चे बेंगलुरु में पढ़ाई और नौकरी कर रहे हैं, इनको भी आने जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी । केंद्रीय मंत्री ने कहा ग्वालियर से विमान सेवा को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी। जो आज पूरी हो गई अब यह ग्वालियर वालों का दायित्व है कि इस सस्ती और सुविधाजनक विमान सेवा का संचालन निरंतर बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *