हेमंग बदानी ने सुनाया पूरा किस्सा – जब श्रीनाथ का मूड ठीक करने के लिए सचिन ने की थी मजेदार शरारत

 नई दिल्ली 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमंग बदानी ने जवागल श्रीनाथ और सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार वाकया शेयर किया है। बदानी ने बताया कि किस तरह सचिन तेंदुलकर ने श्रीनाथ के साथ मजेदार प्रैंक किया था। कटक में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज कुछ अनिश्चय की स्थिति में थी। सचिन तेंदुलकल पूर्व तेज गेंदबाज को इस नर्वसनेस से मुक्त कराने के लिए कई कोशिशें कर रहे थे। इस सीरीज के दौरान बदानी काफी नर्वस थे और उनका मूड ठीक करने के लिए उन्होंने अपनी और श्रीनाथ का ट्राउजर बदलने की सलाह दी थी। 

हेमंग बदानी ने बताया कि श्रीनाथ पता नहीं क्यों कटक में बहुत नर्वस थे। इंस्टाग्राम पर स्टोरीज विद हेमंग बदानी एपीसोड में उन्होंने कहा, ''श्रीनाथ बहुत ज्यादा वोकल हैं। सामान्य रूप से वह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं, लेकिन उस दिन ऐसा नहीं था। मैं उस मैच में नहीं खेल रहा था।'' अभ्यास के दौरान तेंदुलकर ने हेमंग बदानी से कहा कि वह श्रीनाथ से जाकर कहें कि वह मेरा ट्राउजर पहन लें। श्रीनाथ 6 फीट 2 या तीन इंच लंबे है, जबकि सचिन का कद काफी कम है। 
 
बदानी ने आगे कहा, ''अभ्यास के दौरान मूड लाइट करने और श्रीनाथ को सामान्य करने में इसने बहुत मदद की। सचिन ने मुझसे कहा कि मेरा ट्राउजर लेकर श्रीनाथ के बैग में रख दो। ऐसा ही किया गया। श्रीनाथ ने अभ्यास खत्म किया, ड्रेसिंग रूम में गए और सचिन वाला ट्राउजर पहन कर फिर से प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए। उन्होंने पहली गेंद फेंकी और देखा कि सभी हंस रहे हैं। बहुत कम लोगों को पता था कि क्या हुआ है।''

करार तब खत्म करेंगे जब ऐसा करने से VIVO नहीं हमारा फायदा हो: BCCI
बदानी ने बताया कि किस तरह सचिन तेंदुलकर की इस योजना ने काम किया। श्रीनाथ ने शानदार गेंदबाजी की और 41 रन देकर एक विकेट लिया। बदानी ने कहा, ''किसी ने श्रीनाथ से कहा कि श्री अपना ट्राउजर देखो, कितना छोटा है। तब श्रीनाथ को अहसास हुआ कि कुछ गलत हो गया है, लेकिन इस हास्य विनोद के बाद वह सामान्य हो गए और बढ़िया गेंदबाजी की। हालांकि उन्हें पहले ओवर के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद वह अपना ट्राउजर पहन कर वापस आए।''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *