हेड कोच रॉकी ने दक्षिण एशियाई खेलों की तैयारी शिविर के लिए 30 खिलाड़ी चुने

लंदन
चीफ कोच मेमोल रॉकी ने आगामी दक्षिण एशियाई खेलों (एसएजी) के लिए कोलकाता में लगाए जाने भारतीय महिला फुटबॉल टीम के तैयारी शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया है। यह शिविर 29 नवंबर तक चलेगा। दक्षिण एशियाई खेल काठमांडू (नेपाल) में एक से 10 दिसंबर तक होंगे। हाल ही में वियतनाम को दोस्ताना मैच में एक-एक की बराबरी पर रोकने से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।

चयनित खिलाड़ी : अदिति चौहान, एम. लिनथोइंगंबी देवी, ई.पंथोई चानू, ईस्टर एच, आशा लता देवी, स्वीटी देवी, जबमनी टुडू, रंजना चानू, डब्ल्यू लिनथोइंगंबी देवी, ऋतु रानी, माइकल कैसतन्हा, डालिमा छिब्बर, एनलाइन फर्नांडीज, संगीता बासफोर, संजू, मनीषा, रत्नबाला देवी, ग्रेस ललरमपारी, रॉजा देवी, सुमिता कमराज, कार्तिका अंगमुथू, सोनी बेहरा, अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, आर. बाला देवी, दंगमई ग्रेस, दया देवी, रेणु, शारदा कुमारी, करिश्मा शिरवोइकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *