हिंदुस्‍तान किसी के बाप का नहीं है: हार्दिक पटेल

अहमदाबाद
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है। तनावपूर्ण स्थितियों को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। उधर, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के जरिए तंज कसा है। हार्दिक पटेल ने चर्चित शायर राहत इंदौरी का एक शेर ट्वीट किया है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदोस्तान थोड़ी है। इसी के साथ हार्दिक ने यह भी लिखा कि मुझे लगता है थोड़ा वक्त लग जाएगा कुछ लोगों को यह बात समझने में कि यह हिंदोस्तान किसी के बाप का नहीं हैं, जय हिंद।
इससे पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया था, 'बीजेपी जब विपक्ष में थी तब सत्ता हासिल करने के लिए दंगे करवाती थी और आज जब सत्ता संभाल रही है तो जनता को गुमराह करने के लिए दंगे करवा रही है। बीजेपी का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं होता, भारत जलाओ पार्टी होता है।'

'मुसलमानों को डरा रही है कांग्रेस'
उधर, झारखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और उसके साथी इस मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काने का, डराने का, भयभीत करने का प्रयास करके अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाना चाहते हैं। कांग्रेस की बांटो और राज करो, इसी नीति के चलते देश का एक बार बंटवारा हो चुका है। मां भारती के टुकड़े पहले हो चुके हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *