हाईकोर्ट के आदेश से बीजेपी की अमिता अरोरा फिर बनीं सीहोर नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष

सीहोर
यहां नगरपालिका परिषद की बीजेपी (BJP) की निर्वाचित अध्यक्ष (chairperson) अमिता अरोरा को मध्य प्रदेश शासन ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में पद से हटाने का आदेश जारी कर आनन-फानन में कांग्रेस की पार्षद नमिता राठौर को अध्यक्ष पद पर मनोनीत (nominated) किया था.

शासन(Administration) के इस निर्णय को अमिता अरोरा ने जबलपुर हाईकोर्ट (High court) में चुनौती दी थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए राज्य शासन के निर्णय को खारिज कर उन्हें पहले की तरह अध्यक्ष पद पर बने रहने के आदेश जारी किए.

इस निर्णय के बाद बीजेपी की निर्वाचित अध्यक्ष अमिता अरोरा ने नगरपालिका परिषद पहुंच कर अपनी ज्वाइंनिंग दी. साथ ही पदभार ग्रहण कर फिर से काम करना शुरू कर दिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर बीजेपी के अध्यक्षों को पद से हटा कर कांग्रेस समर्थित लोगों को पद पर काबिज करा रही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अपनी पुनः अपनी आमद नगरपालिका परिषद में दी है. मैं शहर में विकास के कार्य प्राथमिकता से करवाऊंगी और शहर को आदर्श बनाऊंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *