हर चरण की वोटिंग के बाद ऐसा था बाजार का रिएक्शन, कभी सलाम तो कभी बिखरा!

 नई दिल्ली 
लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं. इन पांच चरणों के दौरान सबसे कम 62.87 फीसदी मतदान पांचवें चरण के दौरान हुए हैं. वहीं पहले दो चरण में करीब 70 फीसदी वोटिंग हुई. वोट फीसदी को शेयर बाजार से जोड़कर देखा जाए तो इसके कई मायने हैं. बाजार के जानकारों की मानें तो वोटिंग के अगले दिन बाजार की चाल वोट फीसदी के हिसाब से निर्धारित होता है. आइए हम आपको अब तक हुए 5 चरणों की वोटिंग और उसके अगले दिन शेयर बाजार की चाल से रू-ब-रू कराते हैं.       

पहला चरण (11 अप्रैल को वोटिंग)

कुल सीटें: 20 राज्यों की 91 सीटें (69.50 फीसदी मतदान)

पहले चरण में 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. जिसमें आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटें और तेलंगाना की 17 सीटें थीं. वोटिंग के अगले दिन यानी 12 अप्रैल को सेंसेक्स 85 अंकों की मजबूती के साथ 38,692 पर और निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ 11,613 पर खुला. दिन भर बाजार में रौनक दिखाई दी. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 200 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में 160.10 अंकों की बढ़त के साथ 38,767.11 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 46.75 अंक बढ़कर 11,643.45 अंक पर बंद हुआ.

दूसरा चरण (18 अप्रैल को वोटिंग)

13 राज्यों की 95 सीटें (69.44 फीसदी मतदान)

वोटिंग के अगले दिन 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार बंद था. उसके अगले दो दिन शनिवार और रविवार होने की वजह से बाजार बंद थे. जिसके बाद सोमवार यानी 22 अप्रैल को सेंसेक्स 18 अंकों की बढ़त के साथ 39,160 पर जबकि निफ्टी 26 अंकों की गिरावट के साथ 11,711.55 पर खुला. दिनभर बाजार में दबाव दिखा और आखिर में सेंसेक्स 495 अंकों की गिरावट के साथ 38,645 पर और निफ्टी 158 अंकों की फिसलन के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.

तीसरा चरण (23 अप्रैल को वोटिंग)

15 राज्यों की 117 सीटें (68.40 फीसदी मतदान)

तीसरे चरण की वोटिंग के अगले दिन 24 अप्रैल को सेंसेक्स 108 अंक मजबूत होकर 38,672.63 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी भी 36 अंक मजबूत होकर 11600 के स्तर को पार कर गया. बाजार में मजबूती दिनभर बनी रही और शाम में सेंसेक्‍स 490 अंकों की बढ़त के साथ 39,055 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 150 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त के साथ 11,726 अंक पर बंद हुआ.

चौथा चरण (29 अप्रैल को वोटिंग)

9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटें (65.51 फीसदी मतदान)

चौथे चरण की वोटिंग के बाद बाजार में अगले दिन यानी 30 अप्रैल को बड़ी गिरावट देखी गई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 150 अंकों तक टूट गया, जबकि निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद बाजार में थोड़ी सुधार देखने को मिली और सेंसेक्‍स 36 अंक गिरकर 39,032 अंक पर जबकि निफ्टी करीब 7 अंक गिरकर 11,748.15 पर बंद हुआ.

पांचवां चरण (6 मई को वोटिंग)

7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटें (62.87 फीसदी मतदान)

वोटिंग के दिन यानी 6 मई को भारी गिरावट के बावजूद मंगलवार यानी 7 मई को भारतीय शेयर ने जबरदस्त वापसी की. सेंसेक्‍स 215 अंक की तेजी के साथ 38 हजार 815 के स्‍तर पर खुला जबकि निफ्टी ने 54 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 652 पर कारोबार की शुरुआत की. लेकिन शाम होते-होते बाजार पर दबाव हावी हो गया और सेंसेक्स 323.71 अंक टूटकर 38,277 अंक पर और निफ्टी 100.35 अंक के नुकसान से 11,498 अंक पर बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *