हमारी सरकार की साख पर धब्बा लगा है, इसे स्वीकार करते हैं: रानिल विक्रमसिंघे

  कोलंबो 
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए धमाकों को लेकर सरकार और प्रशासन भी कठघरे में है। इंटेलिजेंस इनपुट होने के बाद भी इन धमाकों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, इसके कारण नागरिक गुस्से में हैं।  इंटरव्यू में पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने माना कि सरकार की प्रतिष्ठा पर दाग लगा है और इसे मिटाना होगा।  यह एक मिली-जुली सरकार है और इस सरकार पर कई बड़े दाग लग चुके हैं। अगर रक्षा मंत्रालय को मिली सूचना को विभागों तक पहुंचाया जाता तो भी इस धमाके को रोका जा सकता था। पुलिस और कुछ दूसरी एजेंसियां सूचना के आधार पर काम कर सकती थी… अगइंर वह सब हुआ होता तो शायद मुझे नहीं भी पता होता तब भी यह रोका जा सकता था। इसलिए सवाल मुझ पर नहीं है, यह सवाल है कि सिस्टम ने ठीक तरह से काम नहीं किया। नहीं, ऐसा नहीं है। यह मामला रक्षा मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। प्रेजिडेंट ने इसे देखने के लिए कमिटी का गठन किया है, लेकिन उन्होंने सूचना पर कार्रवाई की होती और मुझे इसकी जानकारी होती तो क्या होता जैसे सवाल अब बेमानी हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *