‘हमारी बहू सिल्क’ के प्रड्यूसर ने दी सफाई

टीवी शो 'हमारी बहू सिल्क' की पूरी कास्ट और क्रू ने हाल ही वीडियो के जरिए अपना दुख बयां किया था और बताया था कि शो के मेकर्स और प्रड्यूसर्स पिछले एक साल से उनके पैसे नहीं दे रहे हैं। वे अगर उनके पास पैसे लेने जाते हैं या भुगतान के लिए फोन भी करते हैं तो धमकियां दी जाती हैं। शो के कुछ कलाकारों ने तो यहां तक कहा कि कई बार उनके मन में कुछ कर लेने का ख्याल आता है।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन ने भी शो से जुड़े एक ड्रैसमेन का वीडियो शेयर कर 'हमारी बहू सिल्क' के मेकर्स और प्रड्यूसर्स से सभी के बकाया पैसे लौटा देने की अपील की थी।

मामले का तूल पकड़ते देख अब 'हमारी बहू सिल्क' के प्रड्यूसरों में से एक ज्योति गुप्ता ने सफाई दी है। ज्योति गुप्ता ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया है, जिसमें लिखा है, ' मैं, सिल्वर आइवरी प्रॉडक्शन्स से ज्योति गुप्ता, 'हमारी बहू सिल्क' में लाइन प्रड्यूसर था। सीरियल के मुख्य प्रड्यूसर्स Klay Picture LLP (देवयानी राले) और सुधांशु त्रिपाठी थे। मुझे काफी बाद में इस शो का हिस्सा बनाया गया था। मुझसे पहले लाइन प्रॉडक्शन्स की जिम्मेजदारी मिस्टर शोएब हसन के ग्लोबल प्रॉडक्शन्स पर थी। ग्लोबल भी इस शो से जुड़ा हुआ था क्योंकि Klay (क्ले) के साथ उसका भी पैसा इसमें लगा था। लेकिन क्ले और ग्लोबल प्रॉडक्शन्स के बीच कुछ मतभेद हुआ, जिसके बाद प्रॉडक्शन की कमान मुझे दे दी गई। उस वक्त क्ले फंड्स की तलाश में था ताकि ग्लोबल द्वारा मांगे गए पैसों को चुकता कर सके और शो का प्रॉडक्शन भी सुचारू रूप से चल सके।'

'दुर्भाग्य से, क्ले प्रॉडक्शन्स फंड की व्यवस्था नहीं कर पाया और शो के लॉन्च से कुछ दिनों पहले ही देवयानी राले ने मुझसे रिक्वेस्ट की कि मैं लाइन प्रड्यूसर के तौर पर शो जॉइन कर लूं नहीं तो ज़ी या तो इस शो को बंद कर देगा या फिर किसी और को दे देगा। इससे सभी का करियर प्रभावित होगा। उन्होंने मुझसे पैसे अरेंज करने के साथ-साथ इस वादे के साथ शो को चलाने के लिए कहा कि वे पूरे शो के दौरना घाटे से उबरने के लिए मेरी सहायता करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि शो लंबे समय तक चलता रहे। चूंकि उन्होंने चैनल में काम किया है, इसलिए जानते हैं कि उसे कैसे चलाना है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *