अगर आप खेती से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते तो ये खबर आपके काम की….

हजारों किसान कमा रहे इस फसल से प्रति एकड़ लाखो रुपये का मुनाफा

अंतरवर्ती फसल एक ऐसी फसल है जिसे ऐसी भूमि का उपयोग करने के लिए बोया जाता है जो अन्यथा परती होती है; यह एक मुख्य और अगले फसल की अवधि के बीच उगाया जा सकता है। यह आमतौर पर जल्दी से बढ़ती है और परिपक्व होती है। अंतरवर्ती फसलें ऐसी फसलें भी हैं जो खनिजों को मिट्टी से दूर बहने से रोकने के लिए बोई जाती हैं। छिन्दवाड़ा के किसान इस से लाखों रुपए कमा रहे है इस का अवलोकन पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा सहित जिले के अधिकारियों ने देखा ।
हजारों किसान कमा रहे फूल गोभी की अंतवर्तीय फसल से प्रति एकड़ लाखो रुपये का मुनाफा कपास के साथ फूल गोभी कृषकों की अतिरिक्त आय का उत्तम स्रोत है कलेक्टर जिला छिन्दवाड़ा आज दिनांक 13 सितंबर को कलेक्टर जिला छिन्दवाड़ा श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा सहित उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव छिन्दवाड़ा, डॉ व्ही.के. पराडकर एवं अधिकारियों द्वारा विकासखंड सौंसर एवं पांढुर्ना के ग्रामों का विजिट किया। विकासखंड सौंसर के ग्राम पिपलानारायणवार में अधिकारियों द्वारा कपास के साथ मूंगफल्ली की फसल को देखा गया एवं किसानों से चर्चा की गई। कलेक्टर महोदय द्वारा विकासखंड सौंसर के ग्राम पिपलानारायणवार के कृषक श्री शांताराम पिता श्री महादेव ठाकरे से नवाचार के रूप में कपास के साथ मूंगफल्ली एवं कपास के साथ अरहर अंतवर्तीय फसल लिये जाने पर विस्तृत चर्चा कर प्रशंसा की गई एवं क्षेत्र के अन्य किसानों को फसल चक्र एवं अंतवर्तीय फसल को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। विकासखंड पांदुर्ना के राजना ग्राम, में कपास के साथ फूलगोभी की अंतवर्तीय फसल अपना कर हजारों किसानों द्वारा प्रति एकड़ लाखों रूपये से अधिक का मुनाफा कमाया जा रहा है, जिसके तहत कृषक श्री मुकेश पिता श्री केशवराम ग्राम राजना के खेत में ली गई कपास के साथ फूलगोभी के अंतवर्तीय फसल का अवलोकन किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा कृषक से उत्पादन एवं लाभ पर चर्चा की गई। कृषक द्वारा बताया गया, कि कपास के साथ फूलगोभी से प्रति एकड़ उनके द्वारा 1 से 1.50 लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा रहा है और पांदुर्ना क्षेत्र से 100 से अधिक गाड़ी फूलगोभी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद बनारस, मिर्जापुर, रायबरेली, कानपुर एवं लखनऊ के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भेजी जा रही है। क्षेत्र के किसानों द्वारा किये जा रहे इस खेती से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा टमाटर, मक्का एवं संतरा फसल का भी अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान राजस्व, कृषि का मैदानी अमला एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *