स्मिथ की प्रशंसा के पुल बांधे आरोन फिंच ने

मेलबर्न
कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि स्टीव स्मिथ शानदार लय में लौट आये हैं और उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वह कभी भी आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर नहीं हुए थे। आस्ट्रेलियाई टीम 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप की तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई है और न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ अभ्यास मैचों की तीन मैचों की श्रृंखला में उसने 2-1 से जीत हासिल की जिसमें गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के लिये एक साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी करने वाले स्मिथ ने बेहतरीन पारियां खेलीं। स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड एकादश के दो अभ्यास मैचों में नाबाद 89 और 91 रन की पारी खेली। 

फिंच ने कहा कि उनकी (स्मिथ) की टाइमिंग और लय फिर से वापस आ गयी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह कभी टीम से गये ही नहीं थे। मुश्किल विकेट पर उनकी ड्राइव और फ्रंट फुट की टाइंिमग इतनी प्रभावशाली थी। फिंच इस बात से खुश हैं कि स्मिथ और डेविड वार्नर ने प्रतिबंध के दौरान के समय का पूरा फायदा उठाया और कड़ी मेहनत जारी रखी। वार्नर ने आईपीएल में 692 रन जुटाये थे। उन्होंने कहा कि ये दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और इनकी टीम में मौजूदगी अहम है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *