स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था 370:अजीत डोभाल

नई दिल्ली
भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे। डोभाल ने सीमा पार आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि की। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आनेवाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा। डोभाल ने कहा कि 370 कश्मीर के लिए स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था।

आगे पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होनेवाले हैं क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं।

'स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था 370'
एनएसए डोभाल ने कहा कि राइट टु एजुकेशन, राइट टु प्रॉपर्टी जैसे 106 कानून थे जो 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे। यह स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल भेदभाव था। डोभाल आगे बोले कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए 370 का यूज किया।

'पाक आतंक के जरिए कश्मीर में हालात बिगाड़ने की कोशिश में'
सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का निर्देश मिलने की पुष्टि करते हुए डोभाल ने कहा, 'सीमा से 20 किमी. की दूरी पर पाकिस्तान के कम्युनिकेशन टावर हैं। हमने उनकी बातचीत सुनी है जिसमें कह रहे हैं कि तुम लोग क्या कर रहे हो? वहां (कश्मीर में) इतने सारे सेब से भरे ट्रक कैसे चल रहै हैं? तुम लोग उन्हें बंद नहीं कर सकते। तुम्हारे लिए क्या अब चूड़ियां भिजवा दें?'

230 पाकिस्तानी आतंकियों के होने की आशंका
एनएसए डोभाल ने आतंक का साथ देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में सीमा पार से 230 आतंकियों की पहचान हुई है। उनमें से कुछ को अरेस्ट किया गया है और कुछ की चिह्नित किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।' उन्होंने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है।

'पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार'
डोभाल ने कहा कि कश्मीरियों की रक्षा के लिए हमने संकल्प लिया है और इसके लिए अगर हमें कुछ पाबंदियां लगानी हो तो हम वह भी करने के लिए तैयार हैं। पाक प्रायोजित आंतकवाद पर उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के पास अब एक मात्र हथियार आतंकियों की मदद करना और आतंक फैलाना भर ही है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *