स्टीव स्मिथ तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: फिंच

लंदन
विराट कोहली को मौजूदा दौर के क्रिकेटरों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है लेकिन आॅस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने शनिवार को यहां कहा कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस खेल के तीनों प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। भारत के खिलाफ विश्व कप के अहम मुकाबले की पूर्व संध्या पर फिंच से जब पूछा गया कि स्मिथ और डेविड वार्नर के टीम में आने से क्या फर्क पड़ा है तो उन्होंने कहा कि जब आपकी टीम में विश्वस्तरीय खिलाड़ी वापसी करते हैं तो उन खिलाड़ियों के लिए थोड़ा बुरा होता है जो अच्छा खेल दिखाने के बाद भी टीम से बाहर हो जाते हैं। लेकिन मेरी राय में खेल के तीनों प्रारूपों में स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर है।

कप्तान ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में स्मिथ ने परिस्थितियों के मुताबिक जिस तरह से बल्लेबाजी की वह इस बात का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि स्मिथ ने (वेस्टइंडीज के खिलाफ) 33वें ओवर तक बाउंसर से छेड़छाड नहीं की और इसे विकेटकीपर के पास जाने दिया। एक बार उन्होंने शाट लगाया लेकिन सफल नहीं हुए तो फिर गेंद को छोड़ने लगे। उन्होंने कहा कि इसलिए यह हमारे सभी बल्लेबाजों के लिए एक बहुत अच्छा सबक है कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लंबे समय तक अपने खेल की योजना पर टिके रहने का साहस दिखाये और सफल रहे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह से निपटने के बारे मे पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार हैं जैसा कि वे हो सकते हैं। फिंच ने हालांकि माना कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को रोकना बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने ने कहा कि विराट और रोहित को पारी के शुरू में ही आउट करना होगा क्योंकि अगर वे टिक गये तो उनका विकेट लेना काफी मुश्किल होगा। भारत जैसी टीम के खिलाफ आप सिर्फ दो खिलाड़ी के खिलाफ योजना नहीं बना सकते। शिखर और धोनी भी हमारे खिलाफ सफल रहे हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *