स्टडी में सामने आया, जेब हल्की होने पर दिमाग ‘गरम’ रहने का कनेक्शन

आपने कई बार लोगों को कहते सुना होगा कि जेब ठंडी होती है तो दिमाग गरम रहता है। यह बात अब एक स्टडी में भी सामने आई है। स्टडी के मुताबिक, यंग अडल्ट्स जिनकी इनकम में सालाना 25 फीसदी तक गिरावट होती है उनमें मिडिल एज तक उनकी सोचने की शक्ति और ब्रेन हेल्थ प्रभावित होने का खतरा ज्यादा रहता है।

स्टडी के लीड ऑथर ने बताया कि स्टडी में उन लोगों ने हिस्सा लिया था जिन्होंने 2000 में रिसेशन झेला। उस वक्त कई लोगों ने फाइनैंशल प्रॉब्लम्स झेली। स्टडी में सामने आया कि इनकम में ज्यादा उतार-चढ़ाव और कमाई के सबसे अहम सालों में इनकम में गिरावट का सीधा ताल्लुक अनहेल्दी ब्रेन से है।

यह स्टडी जर्नल न्यूरॉलजी में छपी है। इसमें 3,287 लोगों ने हिस्सा लिया। ये लोग स्टडी की शुरुआत के वक्त 23-35 साल के थे।
शोधकर्ताओं ने देखा कि 1990-2010 के बीच कितने बार उनकी इनकम गिरी या इनकम के परसेंटेज में चेंज हुआ। हिस्सा लेने वालों को सोचने और मेमोरी टेस्ट वाले काम दिए गए थे। शोधकर्ताओं ने देखा कि जिन लोगों की इनकम में दो बार गिरावट हुई थी उनका प्रदर्शन बहुत खराब था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *