स्कूली छात्रों को पुलिस ने दिए सुरक्षा के टिप्स

रायगढ़
पुलिस महिला रक्षा टीम थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमलनगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमलनगर, स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल किरोड़ीमलनगर तथा जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमलनगर में जाकर संवेदना कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को यौन अपराधों, सायबर क्राईम, यातायात नियमों, गुड टच बैड टच से संबंधित जानकारी, व आत्मरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस करने की तरीकों को डेमो देकर बताया गया।

पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा पूर्व में विद्यालय के प्राचार्यों से संपर्क कर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए समय चाहा गया गया था। शीत कालीन अवकाश बाद स्कूलों के खुलने पर चारों स्कूलों में आज ही कार्यक्रम के लिए समय मिलने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने महिला सेल की महिला प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा, महिला आरक्षक रोजमैरी तथा इन्दू लता एक्का के साथ सभी स्कूलों में गई। जहां महिला प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को यौन अपराधों की विस्तारपूर्वक जानकारी एवं उनके बचाव के उपाय तथा वर्तमान में मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों की जानकारी दी दिया गया। उन्हें बगैर लायसेंस वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी गई तथा अपने अभिभावकों को हेल्मेट का उपयोग करने तथा यातायातनियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने कहा गया। सभी स्कूलों में महिला प्रधान आरक्षक व उनके स्टाफ द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के तरीकों का डेमो कर बताया गया साथ ही बतायी की लड़कियां कुछ गैजेट्स जैसे पेन व कॉम्ब नाइफ, परफ्यूम पेपर स्प्रे, पर्सनल अलार्म की मदद से जरूरत पडऩे पर सेल्फ डिफेंस के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इस दौरान बच्चों को हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098 , 1091, 112 एवम 100 के बारे में भी बताया गया है। इन चारों स्कूलों में लगभग 2500 छात्र-छात्राएं व स्कूल के शिक्षकगण व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *