स्किन टाइटनिंग के लिए लगाएं ये 5 फेस पैक्‍स

अक्‍सर जब भी चेहरे पर फाइन लाइन्‍स दिखने लगती हैं, महिलाएं एंटी-एजिंग प्रोडक्‍ट्स की ओर आकर्षित होने लगती हैं। बाजार में मिलने वाले ये एंटी-एजिंग प्रोडक्‍ट्स चेहरे पर तुरंत असर दिखाते हैं मगर लंबे समय तक इनका प्रयोग हमारी स्‍किन को बुरी तरह से प्रभावित करता है।

हमारी रसोई में ऐसी कई सामग्रियां हैं, जो चेहरे की फाइन लान्‍स और झुर्रियों को कम करने में महंगी क्रीम्‍स से भी ज्‍यादा प्रभावशाली हैं। यह स्‍किन को टाइट बनाती हैं और चेहरे से उम्र के निशान मिटाती हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ एंटी-एजिंग फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो मामूली सी सामग्रियों से झट-पट तैयार हो जाते हैं। आइए जानते हैं इन्‍हें बनाने का आसान तरीका…

​मेथी फेस मास्क
यह मास्क चेहरे पर झुर्रियों को कम करता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, टैन को कम करता है और आपकी त्वचा में चमक लाता है। एक छोटा कप मेथी के दानों को पीसकर उसमें 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अपने चेहरे पर मिश्रण को लगाएं और इसे 20 मिनट तक रहने दें। इसे ठंडे पानी से धो लें। आप इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं।

​ऑरेंज पील फेस मास्क
यह मास्‍क त्वचा को फर्म बनाने में मदद करता है और चेहरे पर झुर्रियों के निर्माण को रोकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर को 1 चम्मच चंदन पाउडर के साथ मिलाएं। इफर इसमें जररूत के अनुसार गुलाब जल मिलाएं। इन तीनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। पैक सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।

​कॉफी फेस मास्क
कॉफी में कैफीन होता है जो कि एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट के रूप में त्वचा की कोशिकाओं को UV रेडिएशन के प्रभाव से बचाने में मदद करता है। यह स्‍किन से डलनेस और फाइन लाइन्‍स को मिटाता है। फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्‍मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच कोको और 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। फिर इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे मलकर धो लें।

​पपाया फेस मास्क
यह मास्‍क चेहरे से डेड स्‍किन को हटाता है और त्वचा को नया करता है। यह कोशिकाओं को मुक्त कण क्षति से बचाता है और त्वचा की लोच को बनाए रखने में मदद करता है। इस पैक को बनाने के लिए पपीते का एक बड़ा हिस्‍सा लें। उसमें 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें। आप इस मास्‍क को रोज लगा सकती हैं।

​ग्लिसरीन फेस मास्क
यह मास्क आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। यह पोर्स को बंद करता है और फाइन लान्‍स को कम करता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच ग्लिसरीन में 2 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और चेहरा धो लें। आप इस मास्क को हर दिन लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *