सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, जानें 10 ग्राम Gold का ताजा भाव

 नई दिल्ली
दिल्ली के सर्राफा बाजार में तीन दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को सोने की चमक बढ़ गई। सोना स्टैंडर्ड 560 रुपये चमककर 43430 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही की तेजी लेकर 43,260 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये बढ़कर 31,200 रुपये प्रति इकाई बोली गई। 

चांदी लगातार पांच दिनों की गिरावट से उबने में सफल रही। चांदी हाजिर 900 रुपये उछलकर 46,600 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चाँदी वायदा भी 904 रुपये की तेजी लेकर 44,883 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 960 रुपये और 970 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम    43,430 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम     43,260 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम    46,600 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम    44,883 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई    960 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई    970 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम    31,200 रुपये
 
वहीं एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक, सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह तेजी आई है। शनिवार को यही सोना 42,225 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। सोमवार को अगर चांदी की बात करें तो इसमें 713 रुपये की जबरदस्त तेजी आई है। आज चांदी का भाव 46,213 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। पिछले सत्र में चांदी 45,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली में तेजी के चलते चांदी में यह उछाल देखा गया है।
 
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में वैश्विक कीमतों में तेजी के कारण 391 रुपये की बढ़त हुई है।  वहीं, अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें, तो सोना सोमवार को बढ़त के साथ 1,604 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।
 
पटेल ने बताया कि सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के पिछले हफ्ते 1,585 डॉल प्रति औंस तक गिर जाने के बाद सोमवार को बढ़त के साथ 1,600 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच जाने के कारण घरेलू बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में इजाफा देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *