एक माफी और इस कंपनी की सुधर गई सेहत, शेयर में 14 फीसदी का उछाल

मुंबई
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में मंगलवार 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है, जब कानूनी फर्म मानाजियम जुरिस ने इंडियाबुल्स (Indiabulls) के खिलाफ धोखाधड़ी का झूठा मुकदमा दायर करने को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. मानाजियम जुरिस के वकील किसलय पांडे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली. जिसके बाद इंडियाबुल्स के शेयरों में इंट्राडे कारोबार में 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

मानाजियम जुरिस ने एक बयान में कहा, 'हमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के लक्ष्मी विलास बैंक में विलय की योजनाओं का पता चला था. इसके संवेदनशील मसला होने के कारण कई क्लाइंट्स ने कंपनी पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे.'

कानूनी फर्म ने इससे पहले आरोप लगाया था कि इंडियाबुल्स 98,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी की है. फर्म ने कहा, 'सभी झूठी और तथ्यात्मक रूप से गलत शिकायतों को वापस ले लिया गया है, जो कि मेरे कार्यालय की ओर से तैयार की गई थी और दाखिल की गई थी.'

बयान में कहा गया, 'हम भविष्य में कभी भी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नहीं होने का आश्वासन देते हैं कि ना तो मैं और ना ही मेरी फर्म इंडियाबुल्स समूह या उसकी कंपनियों के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भविष्य में कोई मुकदमा दाखिल करेगी.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *