सोना सस्ता होने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट 

 नई दिल्ली
दुनिया भर के सर्राफा बाजार में गिरावट और रुपये की मूल्य में सुधार के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 57 रुपये के नुकसान के साथ 48,931 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोमवार को सोना 48,988 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 477 रुपये की गिरावट के साथ 49,548 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को भाव 50,025 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में तेजी आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 57 रुपये की गिरावट आई।' विदेशी पूंजी के सतत निवेश के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी के कारण मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे के सुधार के साथ 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत मामूली तेजी के साथ 1,755 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी 17.82 डॉलर प्रति औंस था।

कमजोर मांग से सोना वायदा भाव में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,881 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,881 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसमें 14,059 लॉट का कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 63 रुपये अथवा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। इसमें 5,742 लॉट का कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में, सोना भाव 0.17 प्रतिशत घटकर 1,763.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

6 महीने में 20 फीसदी महंगा हुआ सोना
पिछले साल करीब 25 फीसदी चढ़ने वाला सोना (Gold prices in india) इस साल अब तक 20 फीसदी के करीब चढ़ चुका है। ग्लोबल मंदी और कोरोना संकट के चलते सोने की कीमतों में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। डॉलर की तुलना में रुपए का कमजोर होना और अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ना भी सोने की कीमतें बढ़ने की एक वजह है। अब तक एमसीएक्स पर सोना 47,355 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है। पिछले महीने सोने ने 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर भी छू लिया था।

गोल्ड ईटीएफ में खूब हुआ निवेश
कोरोना वायरस संकट के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 815 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसकी वजह यह है कि निवेशक अब निवेश के सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले साल इस श्रेणी का प्रदर्शन अन्य संपत्तियों की तुलना में बेहतर रहा है। अगस्त 2019 से गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 3,299 करोड़ रुपये का निवेश आया है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल में इसमें 731 करोड़ रुपये का निवेश आया था। हालांकि, मार्च में इससे 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। इससे पहले फरवरी में इसमें 1,483 करोड़ रुपये और जनवरी में 202 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *