सेट के बाहर भी टप्पू सेना को मिलता है प्यार और सम्मान

टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को सभी लोगों का खूब प्यार मिलता है। यही वजह है कि यह शो हमेशा ही देखा जाता है। यही नहीं अगर यह शो रिपीट भी होता है तो भी लोग इसे उतने ही पसंद से देखते हैं। इसके किरदार बच्चों से बड़े हो गए और वर्षों से हमारे दिलों में जगह बनाए हुए हैं। सीरियल में टप्पू सेना में शामिल किरदारों ने बताया कि कैसे इस सीरियल के मशहूर होने के कारण उनकी जिंदगी भी अब पूरी तरह बदल गई है और बाहर भी उन्हें खूब सम्मान और प्यार मिलता है।

हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है- गोली
शो में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह कहते हैं, हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। पहले लोग या मेरे रिश्तेदार मेरे नाम से बुलाते थे लेकिन जबसे मैंने शो करना शुरू किया है, वे मुझे मेरे किरदार के नाम से ही बुलाते हैं।

टैक्सी वाले किराया तक नहीं लेते हैं
कुश ने आगे कहा, कई बार तो दर्शक घेर लेते हैं और बहुत प्यार देते हैं। इतना ही नहीं कई बार हम जिस टैक्सी या ऑटो में बैठते हैं वे किराया तक नहीं लेते। यहां तक कि हम उन्हें इसके लिए जोर डालते हैं पर वे भी जिद पकड़ लेते हैं कि टप्पू सेना से पैसा नहीं लेना।

कुश ने यह भी किया खुलासा
कुश के मुताबिक, दर्शक उन्हें परिवार की तरह मानते हैं। वह कहते हैं, हम खुशकिस्मत हैं कि ऐसे शो का हिस्सा हैं, जहां सेट से बाहर जो भी मिलता है अपना समझता है।

समय शाह का भी खुलासा
गोगी का रोल निभाने वाले समय शाह कहते हैं, एक बार तो एक ऐसी घटना हुई कि मुझे बहुत हंसी आई। मेरा अपना दोस्त मुझे यह मानने से इनकार कर दिया कि मैं शो में गोगी का किरदार करता हूं। सिर्फ इसलिए कि मैंने सिर पर पगड़ी नहीं बांध रखी थी जैसा किरदार में करता हूं। बल्कि जब मैंने कहा उससे कि मैं ही गोगी हूं तो उसने चिढ़ते हुए कहा, हां ऐसे तो मेरे पिता भी अमिताभ बच्चन हैं।

फिर दोस्त चिल्लाया- हां तू ही है गोगी
समय आगे कहते हैं, एक बार मैं पगड़ी बांधकर गया। उसने देखा तो चिल्ला पड़ा अरे हां यार तू ही गोगी है। क्लासरूम में इतना जोर से चिल्लाया कि सभी हंस पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *