सेंसेक्‍स 996 अंक मजबूत, निफ्टी में 285 अंक की तेजी

मुंबई
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। बैंकिंग और आईटी शेयर में भी तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 31,660.60 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी 285.90 अंक यानी 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 अंक पर बंद हुआ।

ऐक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में ऐक्सिस बैंक सर्वाधिक 14 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनैंस के शेयरों में अच्छी बढ़त रही। इसके विपरीत सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड- 19 को लेकर चिंता बरकरार रहने के बावजूद बाजार भागीदारों ने मई माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार अनुबंध की निपटान तिथि नजदीक देखते हुये शेयरों की खरीद बढ़ा रखी थी। इससे सूचकांक में तेजी का रुख रहा।

मंगलवार को FPI ने निवेश किए 4716 करोड़
विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह से भी कारोबारियों में उत्साह देखा गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 4,716.13 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। टोक्यो और सिओल के बाजार लाभ में बंद हुये। शंघाई और हांग कांग में गिरावट रही। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 35.84 डालर प्रति बैरल पर रहा। वहीं मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 5 पैसे नरम पड़कर 75.71 रुपये प्रति डालर पर रहा।

कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार
बहरहाल, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ लाख को पार करता हुआ 1,51,767 तक पहुंच गया है जबकि अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 55.89 लाख तक पहुंच चुकी है और 3.50 लाख के करीब लोग इस बीमारी से अब तक मर चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *