वेस्पा लाया सबसे सस्ता स्कूटर

नई दिल्ली
Piaggio इंडिया ने भारत में अपने Vespa Notte 125 स्कूटर का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 17 हजार रुपये ज्यादा है। zigwheels की रिपोर्ट के मुताबिक, नए वेस्पा नोटे 125 की कीमत 91,864 रुपये (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। सबसे महंगे 125 सीसी स्कूटर्स में से एक होते हुए भी यह इटैलियन ब्रैंड का सबसे सस्ता स्कूटर है। कंपनी के BS4 वर्जन की कीमत 72,030 रुपये थी।

ऐसा है इंजन

बीएस4 के मुकाबले, बीएस6 मॉडल में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और OBD पोर्ट के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। स्कूटर में 125सीसी का सिंगल सिलिंडर मोटर दिया गया है, जो 9.8bhp की पावर और 9.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के सभी 125 सीसी वेस्पा और एप्रिलिया मॉडल्स में इतनी ही पावर का मोटर दिया जाता है।

​स्कूटर के अन्य फीचर्स

Vespa Notte 125 के दोनों वील्ज में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट ड्रम ब्रेक 149 mm और रियर ड्रम ब्रेक 140 mm का है। इसमें डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं मिलता है। यह स्कूटर अपने रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसमें राउंड हेडलैंप, ट्रेडिशनल रियरव्यू मिरर, चौड़ी और आरामदायक सीट और शानदार फ्लोरबोर्ड मिलता है।

​इनसे है मुकाबला

स्कूटर को पहले की तरह ही डार्क कलर स्कीम में रखा गया है। स्कूटर में कहीं भी क्रोम फिनिश नहीं दी गई है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला होंडा Grazia 125, टीवीएस Ntorq 125, सुजुकी Burgman Street 125, सुजुकी Access 125 और एप्रिलिया SR 125 जैसे स्कूटरों से रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *