सेंसेक्स 160 अंक गिरा और निफ्टी 11538 के स्तर पर खुला

नई दिल्ली
 ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 160.27 अंक यानी 0.41 फीसदी गिरकर 38,936.87 पर और निफ्टी 49.95 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरकर 11,538.25 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 343 अंक गिरकर 29840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, ऑटो इंडेक्स 0.99 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर महाभियोग की संभावना की खबर के कारण मंगलवार को अमेरिकी बाजार में कमजोरी देखने को मिली। ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन से कहा था कि अमेरिका उसकी मदद इस शर्त पर करेगा कि वह उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन के खिलाफ जाँच करे। इन आरोपों के चलते डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने की धमकी दी है। हालाँकि राष्ट्रपति ट्रम्प के मुताबिक उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो. बाइडेन के मामले में यूक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया था। मंगलवार को डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 142.22 अंक की गिरावट के साथ 26,807.77 पर, नैस्डैक कंपोजिट 118.83 अंक गिर कर 7,993.63 पर, एसऐंडपी 500 25.18 अंक या 0.84% की कमजोरी के साथ 2,966.60 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *