Honda Forza 300: भारत में दिसंबर तक लॉन्च हो सकता है यह स्पोर्ट्स स्कूटर, जानें कितना होगा पावरफुल

मुंबई
जापान की टू-व्हीलर कंपनी Honda भारत में Forza 300 स्पोर्ट्स स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. यह मैक्सी-स्कूटर यानी बड़ा और हैवी इंजन कैपेसिटी स्कूटर इस साल दिसंबर तक आ सकता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये के आसपास रहने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो यह भारत में अब तक का सबसे महंगा स्कूटर होगा. यह स्कूटर भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आ सकता है.

होंडा Forza 300 इस वक्त ASEAN देशों और जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है. डिजाइन की बात करें तो इस मैक्सी स्कूटर में लार्ज LED हैडलैंप, मासिव फ्रंट एपरॉन और लार्ज व कंफर्टेबल सीट है. रियर में इंटीग्रेटेड इंडीकेटर्स के साथ शार्प लुकिंग टेल लैंप हैं. इसके अलावा Forza 300 में इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और स्पीडो व टैको के लिए दो एनालॉग डायल हैं. स्कूटर में सीट के नीचे दो हेलमेट रख सकने के लिए पर्याप्त स्पेस है. 12V चार्जिंग सॉकेट दिया गया है. अन्य फीचर्स में स्मार्ट की सिस्टम, 15 इंच फ्रंट और 14 इंच रियर व्हील्स हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *