सेंसेक्स में 64 अंकों की गिरावट-निफ्टी 10660 के नीचे हुआ बंंद, अदाणी पोर्ट्स रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली 
 मंगलवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 64 अंकों की गिरावट के साथ 35,592 पर और निफ्टी 9 अंकों की कमजोरी के साथ 10,652 पर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 31 हरे और 19 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.21 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.14 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल:
 आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.28 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.37 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.65 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.74 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.04 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.07 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.48 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर टॉप लूजर: 
आज के कारोबार में अदाणी पोर्ट्स 5.95 फीसद की तेजी, बजाजफिनांस 4.45 फीसद की तेजी, बजाज फिनएसवी 4.03 फीसद की तेजी, इन्फ्राटेल 3.72 फीसद की तेजी और आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 3.18 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं आयशर मोटर्स 5.82 फीसद की गिरावट, गेल 2.76 फीसद की गिरावट, एलटी 1.49 फीसद की गिरावट, हिंदपेट्रो 1.36 फीसद की गिरावट और पावरग्रिड 1.28 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 95 अंकों की कमजोरी के साथ 35,560 के स्तर पर और निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 10,647 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 16 हरे, 33 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.37 फीसद की और स्मॉलकैप 0.36 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

गौरतलब है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 368 अंकों की गिरावट के साथ 35,656 पर और निफ्टी 119 अंकों की गिरावट के साथ 10,661 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *