सेंसेक्स की छह महीने की सबसे लंबी छलांग, 383 अंक चढ़ा-निफ्टी 11170 के पार हुआ बंद

नई दिल्ली 
 सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 382 अंकों की तेजी के साथ 37.054 पर बंद हुआ, जो छह महीने का ऊच्चतम स्तर है। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 11,176 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 42 हरे और 8 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.95 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.87 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सोमवार को निफ्टी ऑटो 2.31 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.07 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.23 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 2.78 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.48 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.93 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 में भारती एयरटेल 8.42 फीसद की तेजी, हिंद पेट्रो 5.54 फीसद की तेजी, बीपीसीएल 5.31 फीसद की तेजी, आयशर मोटर्स 4.79 फीसद की तेजी और इन्फ्रटेल 4.34 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एनटीपीसी 0.95 फीसद की गिरावट, टीसीएस 0.52 फीसद की गिरावट, जील 0.52 फीसद की गिरावट, एचसीएल टेक 0.51 फीसद की गिरावट और टेकएम 0.51 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *