सेंसेक्स और निफ्टी फिर फिसले

मुंबई
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका से सहमा बाजार गुरुवार को भी गिरावट के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 41.22 अंक फिसल 37,649.12 पर खुला तो निफ्टी ने 37.05 नीचे 11,322.85 पर की कारोबार की शुरुआत की।

बुधवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा था और सेंसेक्स 487 अंक टूटा। निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद से वैश्विक निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। विश्लेषकों ने कहा कि रुपये में कमजोरी, कंपनियों के तिमाही नतीजों में मिलाजुला रुख और आम चुनाव से पहले सतर्कता की वजह से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है।

सुबह 9:50 बजे सेंसेक्स 143.64 अंकों की गिरावट के साथ 37,645.49 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 46.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,312 पर था।

इस दौरान सेंसेक्स पर इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, एसबीआईएन, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एलटी, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, यस बैंक के शेयरों को छोड़कर अन्य सभी लाल निशान में थे। निफ्टी पर जी एंटरटेनमेंट, इंडिया बुल्स हाउजिंग फाइनैंस, इन्फोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, ब्रिटेनिया के शेयर टॉप गेनर्स थे तो रिलायंस, एनटीपीसी, बीपीसीएल, यूपीएल, पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान में सबसे ऊपर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *