अब आप के मोबाइल में है आरोग्य सेतु एप तब ही कर सकेंगे रेल की सवारी

जबलपुर
भारतीय रेलवे द्वारा 1 जून से शुरू की जा रही 200 ट्रेनों में सफर करने वाले हर यात्री को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा. जबकि यात्रियों को सफर शुरू होने के 2 घण्टे पहले स्टेशन पहुंचकर अपनी हेल्थ स्क्रीनिंग भी करवानी होगी. इन तमाम दिशा निर्देशों और शर्तों के साथ पश्चिम मध्य रेल्वे ने भी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी पूरी कर ली है. मध्य प्रदेश के जबलपुर रेल्वे स्टेशन पर बैरिकेटिंग, रस्सियां और फुट मार्क बनाकर यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की तैयारी की गई है.

1 जून से शुरु हो रही 200 ट्रेनों में जबलपुर से हबीबगंज और हबीबगंज से जबलपुर के बीच जनशताब्दी ट्रेन. जबकि जबलपुर से हज़रत निज़ामुद्दीन और हज़रत निज़ामुद्दीन से जबलपुर के बीच गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल यात्री ट्रेन के रुप में जबलपुर से सीधा चलाया जाएगा. जिनकी टिकट्स आईआरसीटीसी की एप और वैबसाईट के जरिए बुक होनी शुरू हो गईं हैं. ट्रेनों के संचालन पर पश्चिम मध्य रेल्वे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित का कहना है कि रेल्वे की पूरी कोशिश होगी कि वो यात्रियों से गाईडलाइन का पालन करवाकर कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने की पूरी कोशिश करें.

जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 01061/01062 पवन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 01093/01094 महानगरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 09045/09046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02141/02142 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02295/02296 संघमित्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 03201/03202 जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02791/02792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस जबलपुर से गुजरेगी गाडिय़ों के टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी के द्वारा ऑनलाइन होगी. गाडिय़ों का आरक्षण तथा अन्य टिकट रेलवे के टिकट विंडो से यात्रियों को प्राप्त नहीं हो सकेगी. इन गाडिय़ों को नियमित गाड़ी की जगह स्पेशल गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा है. जिसके कारण गाडिय़ों के प्रथम अंक के स्थान पर यात्रियों को शून्य लगाकर ऑनलाइन टिकिट बुक करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *